Fact Newz

how to share files and photos from mobile to another without internet know 7 ways-बिना इंटरनेट एक से दूसरे फोन पर कैसे भेजे फाइल और फोटोज़, एक दो नहीं पूरे 7 हैं तरीके

Last Updated:

अगर आप भी सोचते हैं कि बिना इंटरनेट के मोबाइल से मोबाइल में फाइल या फोटो कैसे भेजें तो जानिए आसान और तेज तरीकों के बारे में…

आजकल फोन से फोन में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट शेयर करना बहुत आम हो गया है. लेकिन कई बार इंटरनेट न होने पर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि अब फाइल या फोटो कैसे भेजी जाए. दरअसल, बिना इंटरनेट के भी आप आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं, जो तेज और सेफ भी हैं. आइए जानते हैं एंड्रॉयड और आईओएस के लिए कौन से ऑप्शंस हैं…

ब्लूटूथ (Bluetooth)- ये सबसे पुराना और आसान तरीका है. बस दोनों फोन में ब्लूटूथ ऑन करें, उन्हें पेयर करें और फिर फाइल भेज दें. ये तरीका फोटो, गाने और छोटे डॉक्यूमेंट के लिए अच्छा है, लेकिन बड़े वीडियो के लिए थोड़ा स्लो होता है.

वाई-फाई डायरेक्ट (Wi-Fi Direct)- ये टेक्नोलॉजी इंटरनेट के बिना भी तेज फाइल ट्रांसफर कर सकती है. दोनों फोन में वाई-फाई डायरेक्ट ऑन करें और कनेक्ट करें. फिर फाइल मैनेजर या गैलरी से फाइल शेयर करें. ये बड़ी फाइल भेजने के लिए बढ़िया है.

निशेयर (Nearby Share) – Nearby Share सिर्फ एंड्रॉयड के लिए है. सेटिंग में जाकर इसे ऑन किया जा सकता है और इसके जरिए कोई भी फाइल भेजी जा सकती है..

एयरड्रॉप (AirDrop)- AirDrop आईफोन के लिए है. इसके लिए आईफोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई ऑन करें, एयरड्रॉप चालू करें और कोई भी फाइल भेज दें.

USB OTG केबल- अगर आपके पास OTG केबल है तो आप एक फोन को दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं और फाइल कॉपी कर सकते हैं. ये काफी तेज है.

पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड- पहले फाइल या फोटो को पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में कॉपी करें, फिर उसे दूसरे फोन में लगाकर डेटा ट्रांसफर करें. ये प्रोसेस काफी आसान है.

ऑफलाइन फाइल शेयरिंग ऐप्स- प्ले स्टोर पर कई ऐप्स बिना इंटरनेट के लोकल हॉटस्पॉट बनाकर फाइल भेजती हैं. बस दोनों फोन में ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए. ध्यान रहे कि थर्ड-पार्टी ऐप्स से डेटा चोरी का खतरा भी रहता है.

चाहे इंटरनेट हो या न हो एक से दूसरे फोन में फाइल शेयर करना मुश्किल नहीं है. इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

hometech

बिना इंटरनेट एक से दूसरे फोन पर कैसे भेजे फाइल और फोटोज, एक दो नहीं 7 है तरीक

Source link

Exit mobile version