Fact Newz

how to extend battery life of smartphone these tips will save battery and run for longer time- फोन बैटरी ज्यादा देर चलाने के लिए इन Settings को ON रखते हैं स्मार्ट लोग, चेक करें आप भी उनमें से हैं क्या?

Last Updated:

कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. समझदारी से फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी हेल्थ को लंबे समय तक बेहतर रखा जा सकता है.

अब ऐसा समय आ गया है कि स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम अब फोन से सिर्फ कॉल ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया चलाने, ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर बैंकिंग तक हर काम के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इसका जितना इस्तेमाल बढ़ेगा, उतनी ही तेजी से इसकी बैटरी भी खत्म होगी. इसलिए लोगों को एक बड़ी समस्या ये आती है कि उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म होती है. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि कुछ आसान सेटिंग को चेंज करके फोन बैटरी को ज्यादा देर तक के लिए बचा सकते हैं.

बैटरी सिर्फ चार्जिंग पर ही नहीं, बल्कि आपके यूजिंग पैटर्न पर भी निर्भर करती है. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन एक चार्ज में ज्यादा समय तक चले, तो कुछ आसान और असरदार टिप्स अपनाकर आप अपनी बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.

स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें- फोन की स्क्रीन बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करती है. ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर रखें या मैन्युअली कम कर दें. साथ ही, डार्क मोड का इस्तेमाल करें, इससे बैटरी बचती है.

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें- कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं. सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करें या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन चुनें.

लोकेशन और ब्लूटूथ ऑफ करें- GPS और ब्लूटूथ ऑन रहने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. इन्हें तभी ऑन करें जब जरूरत हो. Wifi स्कैनिंग और ब्लूटूथ स्कैनिंग को भी डिसेबल करके रखें.

बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करें- स्मार्टफोन में दिया गया बैटरी सेवर मोड ऑन करें. ये ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड प्रोसेस और गैरजरूरी फीचर्स को कम कर देता है.

स्क्रीन टाइमआउट कम करें- फोन को इस्तेमाल करने के बाद स्क्रीन को तुरंत लॉक करें. स्क्रीन टाइमआउट को 15 या 30 सेकंड पर सेट करें, इससे बैटरी काफी बचती है.

ऐप्स और सिस्टम अपडेट रखें- फोन और ऐप्स को अपडेटेड रखें. नए अपडेट्स अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के साथ आते हैं, जिससे बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर होती है.

चार्जिंग का सही तरीका अपनाएं- फोन को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज करें. बार-बार 100% चार्ज करना या पूरी तरह डिस्चार्ज करना बैटरी की लाइफ को कम कर देता है.

hometech

बैटरी ज्यादा देर चलाने के लिए इन Settings को ON रखते हैं स्मार्ट लोग

Source link

Exit mobile version