Last Updated:
अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो जाती है तो फोन धीमा चलने लगता है. यहां जानें 10 आसान और असरदार तरीके, जिनसे आप बिना जरूरी डेटा डिलीट किए अपने डिवाइस की मेमोरी को फ्री कर सकते हैं.
आज के समय में स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन जैसे-जैसे हम डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उसमें फोटोज़, वीडियोज़, ऐप्स, डाक्यूमेंट्स और कैशे डेटा जमा होता जाता है, जिससे स्टोरेज फुल होने लगती है. इससे डिवाइस स्लो हो सकती है और नई फाइल्स सेव करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम समय-समय पर स्टोरेज क्लियर कर दिया जाए. आइए जानते हैं कुछ असरदार और आसान तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने डिवाइस की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.
गैरजरूरी ऐप्स को हटाएं- अक्सर हम कई ऐसे ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं जिनका हम कभी-कभार ही इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप्स बैकग्राउंड में काम करके न सिर्फ मेमोरी लेते हैं बल्कि बैटरी भी खत्म करते हैं. ऐसे ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर देना चाहिए.
डुप्लीकेट फोटोज़ और वीडियोज़ हटाएं- गैलरी में अक्सर एक जैसी फोटोज़ सेव हो जाती हैं. इन्हें डिलीट करें. इसके लिए आप ‘Google Files’ जैसे ऐप्स का सहारा ले सकते हैं जो ऑटोमैटिकली डुप्लीकेट फोटोज़ और बड़ी फाइल्स को पहचान कर डिलीट करने में मदद करते हैं.
कैश और ऐप डेटा क्लियर करें- हर ऐप इस्तेमाल के दौरान कैशे बनाता है जो धीरे-धीरे काफी स्पेस ले लेता है. Android डिवाइसेज़ में Settings > Storage > Cached Data में जाकर आप एक क्लिक में सभी ऐप्स का कैश क्लियर कर सकते हैं.
फाइल्स को क्लाउड में ट्रांसफर करें- Google Drive, iCloud, OneDrive जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवाओं का इस्तेमाल करें. इससे जरूरी फाइल्स सेव भी रहेंगी और फोन या लैपटॉप की स्टोरेज भी फ्री हो जाएगी.
बड़ी फाइल्स को हटाएं या ट्रांसफर करें- Videos, ZIP files या high-resolution documents बहुत ज्यादा जगह लेते हैं. इन्हें एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या पेन ड्राइव में ट्रांसफर करें या जिनकी जरूरत नहीं उन्हें डिलीट कर दें.
WhatsApp मीडिया क्लीन करें- WhatsApp पर ढेरों फोटो, वीडियो और फॉरवर्डेड मैसेज आ जाते हैं. Settings > Storage & Data > Manage Storage में जाकर आप सबसे ज्यादा जगह लेने वाले चैट्स की मीडिया को हटाकर स्टोरेज क्लियर कर सकते हैं.
ऑटो-डाउनलोड बंद करें- ऑटो-डाउनलोड से ऐप्स या फोटोज़ बिना पूछे डिवाइस में सेव हो जाती हैं. इसे बंद करके आप स्टोरेज को बचा सकते हैं. स्टोरेज क्लीनर ऐप्स का इस्तेमाल करें- Google Files, CCleaner जैसे ऐप्स इस्तेमाल करके आप ऑटोमैटिकली जंक फाइल्स, लॉग्स और डुप्लीकेट डाटा को हटा सकते हैं.
ब्राउज़र कैशे क्लियर करें- Chrome या दूसरे ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो उसका कैशे भी क्लियर करें. ये Settings > Privacy > Clear Browsing Data में जाकर किया जा सकता है.
SD कार्ड का इस्तेमाल करें- अगर आपका डिवाइस SD कार्ड सपोर्ट करता है, तो मीडिया फाइल्स को उसमें शिफ्ट करें ताकि इंटरनल स्टोरेज खाली हो सके.