Fact Newz

अमिताभ और जया बच्चन की 52वीं वेडिंग एनिवर्सरी: प्रेम कहानी

Last Updated:

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan 52nd Wedding Anniversary: 1973 में शुरू हुआ यह सफर आज भी मिसाल है. संघर्ष से सफलता तक, गॉसिप से गौरव तक. इन्होंने हर मुश्किल साथ पार की. जया के त्याग और अमिताभ के सम्मान ने इस रिश्ते को अमर बना दिया.आज भी एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम, यह जोड़ी सच्चे प्यार की मिसाल है.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan 52nd Wedding Anniversary: फिल्मी पर्दे से लेकर असल जिंदगी तक… एक ऐसा प्यार जिसने हर मुश्किल को हराया. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के गोल्डन लव स्टोरी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की है. आज ही के दिन 52 साल पहले यानी 3 जून 1973 को दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और 7 जन्मों तक साथ रहने का वादा किया. सीक्रेट लव स्टोरी से अचानक शादी, जिंदगी में उथल-पुथल और टैब्लॉइड गॉसिप का सामना किया. अमिताभ और जया के बारे में क्या आप ये फैक्ट्स जानते हैं?

‘गुड्डी’ से पहले ही हो चुका था कनेक्शन: 1970 में जया ने पहली बार अमिताभ को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था. हालांकि अमिताभ को ‘गुड्डी’ (1971) में हीरो का रोल नहीं मिला, लेकिन ‘एक नजर’ (1972) ने उनके रिश्ते को गहरा बना दिया. फोटो साभार- रेडिट 

अमिताभ पहले से करते थे जया को ‘ऐडमायर’: अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगजीन कवर पर देखा था और उनकी भारतीय खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. वो चुपके से उन्हें पसंद करने लगे थे. फोटो साभार- रेडिट

जया स्टार थीं, अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे: जब ये दोनों मिले, तब जया बॉलीवुड में एस्टैब्लिश्ड एक्ट्रेस थीं, जबकि अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे. लेकिन प्यार ने उनके बीच की दूरी को खत्म कर दिया. फाइल फोटो. 

शादी की वजह बनी ‘जंजीर’ की शर्त!: 1973 में ‘जंजीर’ रिलीज से पहले अमिताभ, जया और दोस्तों ने शर्त लगाई कि अगर फिल्म हिट हुई तो सब लंदन घूमने जाएंगे. लेकिन अमिताभ के पैरंट्स ने कहा- ‘जया के साथ तभी जाओगे जब शादी हो जाए…’ बस फिर क्या था… अमिताभ ने तुरंत प्रपोज कर दिया और शादी हो गई. फोटो साभार- रेडिट

जया का खुलासा, ‘अमिताभ बिल्कुल नहीं हैं रोमांटिक’: सिमी गरेवाल के शो में जया ने कबूल किया था कि अमिताभ बड़े-बड़े रोमांटिक जेस्चर वाले इंसान नहीं हैं. उनका प्यार सादा है, लेकिन सच्चा है. फाइल फोटो. 

रेखा के साथ अफेयर के रूमर्स को किया इग्नोर: उतार-चढ़ाव के बावजूद, जिसमें 70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत में रेखा के साथ अमिताभ के कथित अफेयर की अफवाहें शामिल थीं, इस जोड़े ने कभी भी गॉसिप को महत्व नहीं दिया. उन्होंने चुप्पी साधे रखी, यहां तक कि जब यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित सिलसिला (1981) ने इस तिकड़ी को एक फिल्म में कास्ट किया जो रेखाओं को धुंधला करती दिखी. जया और अमिताभ बच्चन ने अपने रिश्ते को टूटने नहीं दिया.

जया ने बच्चों (श्वेता और अभिषेक) की परवरिश के लिए एक्टिंग छोड़ दी, जबकि अमिताभ ने अपना करियर जारी रखा.हालांकि, जया की इस कुर्बानी को अमिताभ ने सलाम किया. फोटो साभार-@रेडिट

जया ने शादी के बाद भी ‘जया भादुड़ी’ नाम ही इस्तेमाल किया. ये एक ऐसा फैसला था जिसे अमिताभ ने समर्थन दिया. जब किसी ने जया से फिल्म पोस्टरों पर अपने वैवाहिक उपनाम का सरनेम करने का सुझाव दिया, तो शोले एक्टर ने अपनी पत्नी का समर्थन किया. फाइल फोटो. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे को उपनाम से बुलाते हैं; जया उन्हें ‘लंबूजी’ कहती हैं, एक नाम जिसे उनकी बेटी श्वेता ने भी अपनाया है. फाइल फोटो. 

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की इंटर-कास्ट शादी थी. जब ये बात शादी के वक्त पुजारी को पता चली, तो उन्होंने इस शादी के लिए आपत्ति जताई थी, लेकिन दोनों ने चुपचाप शादी कर ली और उसी शाम लंदन के लिए रवाना हो गए. फाइल फोटो. 

homeentertainment

Amitabh-Jaya Bachchan: पर्दे पर जंग, प्यार-ड्रामा, रियल लाइफ में 52 साल का सफर

Source link

Exit mobile version